दुखहरण सिंह ठाकुर की ख़ास रिपोर्ट
कवर्धा। शौर्यपथ । प्रदेश में अगले महीने 7 नवंबर और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं ऐसे में आदर्श आचार्य संहिता लगने के कुछ ही घंटे बाद प्रदेश भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें कवर्धा से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने विजय शर्मा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया .बता दें कि कवर्धा विधानसभा चुनाव में पिछले दो तीन बार से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा साहू समाज के व्यक्ति को ही प्रत्याशी घोषित किया जाता रहा .साहू बहुल क्षेत्र में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने विजय शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जिससे कवर्धा के राजनीतिक हल्को में चर्चा का विषय है कि झंडा कांड के बाद प्रदेश की राजनीति में लाइमलाइट में आए विजय शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार दाव खेला है और शायद उसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा ने भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर अपनी चुनावी जंग की शुरुआत की है ।चुनावी जंग में जहां विजय शर्मा ने विकास की बात को लगभग दरकिनार किया वहीं भगवा ध्वज की बात करते हुए बाहरी लोगों को भगाने की बात कही वहीं बिना किसी का नाम लिए टोने टोटके की बात भी विजय शर्मा ने रैली के दौरान कही । भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय शर्मा ने कवर्धा को भय मुक्त करने का चुनाव बताया और इसे विधानसभा चुनाव न बताकर मुक्ति संग्राम की संज्ञा दी .कवर्धा के विकास कवर्धा की तरक्की के विषय में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लगभग मौन ही रहे ऐसे में कवर्धा के राजनीतिक हल्को में यह चर्चा का विषय है कि क्या कवर्धा में अब धर्म और विकास के मध्य चुनावी जंग होगा ।
बता दें कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज की वोट प्रतिशत 20 से 25 प्रतिशत, मरार समाज आदिवासी समाज का वोट प्रतिशत 40 से 45% वही मुस्लिम समाज का वोट प्रतिशत 5 से 6% के लगभग माना जाता है । कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज को इस बार भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने के कारण साहू समाज भी नाराज चल रहा है खुलकर तो कोई सामने नहीं आ रहा है किंतु प्रत्याशी घोषित होते ही सामाजिक स्तर पर बैठकर शुरू हो गई ऐसे में देखना वाली बात होगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धर्म और समाज के सहारे विधानसभा में जीत अर्जित करती है या धर्म और की बातें को दर किनार करते हुए विकास की बातों पर रणनीति तय होगी विजय शर्मा की रैली में चल रहे बुलडोजर भी आम जनों में चर्चा का विषय रहा । बातों ही बातों में जिस तरह से विजय शर्मा ने कहा कि बाहरी लोगों को बाहर भगा देंगे ऐसे में आंखें भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने किन्हे बाहरी लोग बताया इस पर भी तरह-तरह की बातें हो रही है ।
अब देखना यह है कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आने वाले विधानसभा चुनाव में धर्म ,जाति या विकास किस पर अपनी मोहर लगाते हैं और किसी प्रतिनिधि के वादों को प्राथमिकता देते हैं झंडा कांड के बाद कवर्धा सीट हाई प्रोफाइल सीट के रूप में माना जाने लगा है ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रदेश के राजनीतिक से जुड़े लोगों की नजर रहेगी । विधानसभा चुनाव के मतदान मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अब आम जनता को इंतजार है कि विजय शर्मा के सामने कौन प्रत्याशी होगा जो चुनावी जंग में मुकाबला को रोचक बनाएगा।
बता दें कि वर्तमान समय में प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा विधानसभा सीट के विधायक हैं एवं इस बार भी कांग्रेस कवर्धा विधानसभा सीट से मोहम्मद अकबर को ही चुनावी मैदान में उतारेगी। अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी कब अपनी सूची जारी करती है और ठंड के मौसम में कवर्धा की राजनीति कितनी गर्म होती है .
देखे वीडियो में भा.ज. पार्टी प्रत्याशी शर्मा ने क्या कहा ....
https://youtu.be/v7f7i-xxyGQ?si=6lc9AxkWXWK6-0nI