Print this page

राहुल गांधी घोषणावीर, पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ - नीलू शर्मा

  • Ad Content 1

0 रटी रटाई बात बोल जाते हैं राहुल, नहीं लेते फीडबैक

राजनांदगांव । कांग्रेस के अघोषित सुप्रीमो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हंै और कुछ भी घोषणा कर जाते हैं। उसके बाद उनकी घोषणाओं पर कांग्रेसी सरकार कितना अमल करती है, उस ओर पलट पर भी नहीं देखते। पिछली बार उन्होनें राजनांदगांव के बीएनसी मिल को चालू करने की घोषणा की थी, वह तो नहीं हुआ। अब संस्कारधानी आकर नई नई घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वह पूरा होगा कि नहीं, इस पर अभी से संदेह है। उक्त आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा डोंगरगांव भाजपा प्रत्याशी के चुनाव संचालक नीलू शर्मा ने कहा है कि जिस तरह की घोषणा प्रदेश में आने के बाद राहुल गांधी कर रहे हैं, उससे उनको घोषणावीर कहना ज्यादा अच्छा होगा। इसके पहले भी वे राजनांदगांव में आकर अनेक प्रकार की घोषणाएं कर चुके हैं, परन्तु उनकी घोषणाओं का कितना क्रियान्वयन हुआ है, उन्होनें कभी इस पर फीड बैक लेने की जरूरत ही नहीं समझी। राहुल गांधी की पिछली घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार आज भी संस्कारधानी राजनंादगांव के नागरिक और जिले की जनता कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को प्रदेश के बच्चों के लिए केजी वन से लेकर कॉलेज तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। लेकिन पिछली बार कांग्रेस ने बालिकाओं को नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी, वो आज तक पूरा नहीं हुआ। कॉलेज के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क बस पास सुविधा की घोषणा मात्र छलावा साबित हो रही है। प्रदेश के सभी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा, विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रू. देने का वादा, पेंशन राशि में बढ़ोतरी सहित अनेक वादे आज तक अधूरे हैं। श्री शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि दस सालों से यहां के विधायक रहे दलेश्वर साहू चुनाव आने पर अब विकास के एक से बढक़र एक दावे कर रहे हैं, बल्कि उनका वर्तमान कार्यकाल आमजनता के लिए विकास की दृष्टि से सबसे निराशाजनक रहा है। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सडक़ें यहां के विकास की कहानी अपनी जुंबा से बता रही है कि क्षेत्रीय विधायक ने सिर्फ बिल्ंिडग बनाने, यात्री प्रतिक्षालय बनाने, गार्डन बनाने में सर्वाधिक जोर दिया, क्योंकि इन सबमें सर्वाधिक कमीशन मिलता है। श्री शर्मा ने एक विज्ञप्ति में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की आमजनता से ऐसे विधायक को इस बार आराम देने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास व मान सम्मान के लिए भाजपा प्रत्याशी को अपना मत व समर्थन देने की अपील की है। ---------------------

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey