दुर्ग / शौर्यपथ / हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में बड़ी जीत दर्ज की . परिणाम आने के एक हफ्ते बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने तीन ही राज्यों के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी . मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का ताज किसके सर होगा यह लगभग तय माना जा रहा है किंतु राजस्थान की स्थिति इससे बिलकुल जुदा है यहां पर कई नाम की प्रमुखता से चर्चा हो रही है वही एक बार फिर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के भी नाम की चर्चा के बीच में अचानक पेज फस गया है .
चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार तीनों ही राज्यों में नए चेहरों के साथ सरकार चलना चाहती है इस बात की कई सभाओं में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी कहीं ऐसे में राजस्थान में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए इस पर सस्पेंस अभी भी बरक़रार है . राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं दुर्ग शहर के लिए यह बड़ी खबर है कि दुर्ग शहर की राष्ट्रीय स्तर की नेता भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद सुश्री डॉक्टर सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । सुश्री सरोज पांडे के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं विनोद तावडे भी राजस्थान के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तीनों ही राज में 3-3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है .दुर्ग से भाजपा की केंद्रीय नेत्री के रूप में अपनी पहचान बन चुकी डॉक्टर सरोज पांडे के राजस्थान में पर्यवेक्षक नियुक्त होने से दुर्ग शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है .बड़ी जिम्मेदारी मिलने का अर्थ संगठन में मजबूत स्थिति को ही माना जाता है ऐसे में सबसे ज्यादा पेंच जिस राज्य में फंसा है उसे राज्य में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए इस पर सर्वसम्मति बनाने की बड़ी जिम्मेदारी जिन जिन नेताओं को मिली है उसमें सरोज पांडे का नाम आने से प्रदेश में डॉक्टर सरोज पांडे का राजनीतिक कद और बढ़ा ।