Print this page

मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कोर समिति की बैठक सम्पन्न

  • Ad Content 1

   मुंगेली / शौर्यपथ / मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने उन्होंने स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों को अपने-अपने कार्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। साथ ही नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष के युवाओं का पंजीकरण करना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है।

विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

     लोकसभा निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत होली मिलन समारोह, स्वीप प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदायों व पीवीटीजी समुदायों के लिए कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जिला स्तरीय किसान ट्रैक्टर रैली, पुलिस लाईन में कार्यक्रम एवं स्कूटी रैली, साड़ीथोन, पौधा वितरण कार्यक्रम, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में नए मतदाताआंे का सम्मान तथा हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ