Print this page

बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव रिकार्ड मतों से जिताएं : उपमुख्यमंत्री साव

  • Ad Content 1

'70 लाख महिलाओं से किया वादा निभाया, महतारी वंदन की तीसरी किस्त 1 मई को खाते में आएगी'
'पीएम मोदी जी ने 10 साल में गरीबों के लिए किया काम, अब चुनाव में आपकी बारी'

     रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कपसदा (धरसींवा), सांकरा, सरोरा और कामता (बलौदाबाजार) में आमसभा कर पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान किया।
श्री साव ने कहा कि, साय सरकार ने किसानों के खाते में पैसे डालने काम किया है। 3100 रुपए में धान खरीदी कर एकमुश्त पैसा डालने का वादा पूरा किया है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए देने का वादा निभाया है। दो किश्त मिल गया है। वहीं तीसरी किश्त एक मई को खाते में आ जाएगी। जब तक भाजपा की सरकार है, पैसा मिलता रहेगा। कांग्रेस भ्रम फैला रही है।

डिप्टी सीएम श्री साव बोले कि, रायपुर लोकसभा को माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के रूप में दमदार प्रत्याशी मिला है। विधानसभा चुनाव उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीता है। इस बार फिर लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जिताने की हम सब की जिम्मेदारी है।
लोकसभा का ये कोई साधारण चुनाव नहीं है। पीएम मोदी जी गरीब मां का बेटा है। प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए काम किया है। अब आप लोगों की बारी है। काम करने वालों को जिताना है। भाजपा की तीसरी बार सरकार बनानी है।
श्री साव के साथ आमसभा में मंत्री टंकराम वर्मा जी, धरसींवा के तीन बार के विधायक रहे देवजी भाई पटेल जी, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा जी, वहीं कामता गांव में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा जी, पद्मश्री व पड़वानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता
वहीं पीएम मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर कपसदा में कांग्रेस के 125, सांकरा में 70 कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। सरोरा व कामता में भी सैकड़ों कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ