Print this page

इंटर्नशिप में स्कूल छात्रों ने सीखा कृषि और इलेक्ट्रॉनिक का तकनीकी ज्ञान

0 छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया

 राजनांदगाँव। शौर्यपथ/  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि और इलेक्ट्रॉनिक के कक्षा 11वी एवम् 12वी के छात्रों का 10 दिवसीय इंटर्नशिप क्रमशः कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव एवम् निर्मल इलेक्ट्रॉनिक्स सुरगी में कराया गया। इंटर्नशिप में सम्मिलित छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री एन के साहू व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री पंकज चंदेल, श्री छत्रपाल देशमुख, व्याख्याता श्री सुशील नारायण शर्मा, श्री वीरेन्द्र टेंभुरकर श्रीमती नीरा ठाकुर एवम् अन्य व्याख्याता गण मौजूद रहे। व्यावसायिक कृषि के छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में इंटर्नशिप के माध्यम से नर्सरी प्रबंधन , खरपतवार नियंत्रण, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि यंत्रों की पहचान व उपयोग, मौसम पूर्वानुमान के यंत्र एवम् उपयोग, ग्रेडर मशीन की जानकारी, पशुपालन प्रबंधन, वर्मी व कंपोस्ट खाद की जानकारी, पोटिंग डिपोटिंग, कीट व रोग प्रबंधन, विभिन्न रबी फसलों की खेती जैसे गेहूं, चना, धनिया की खेती और अन्य कृषिगत तकनीकी के जानकारी प्रदान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक के छात्रों ने घरेलू उपकरण जैसे पंखा कूलर मिक्सर के रखरखाव और मरम्मत संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही घरों में किए जाने वाले बिजली कनेक्शन के प्रक्रिया की विस्तृत अनुभव लिया ।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey