Print this page

गर्लफ्रेंड के सामने गाली देकर सिगरेट मांगने पर युवक की हत्या,मुख्य आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार

0 नशे के आगोश में युवा वर्ग दे रहा अपराध को अंजाम

 राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में चिखली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी एवं उसकी नाबालिक गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे एवं उसकी गर्लफ्रेंड को चिखली बस्ती से पकड़ा है ।

दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में हुए विवाद में महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी ।चिखली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण मुख्य आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य की तलाश की जा रही थी ।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में घूमते हुए देखा गया है पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी छोटू राधे को एक नाबालिक बालिका के साथ पकडा गया।

0 गर्लफ्रेंड के सामने गाली देने पर हुआ विवाद

 पुलिस द्वारा पुछताछ पर आरोपी अविनाश गजभिये ने बताया की घटना के दिन मैदांन में हम लोग मैं, मेरी गर्लफ्रेंड, बादी, प्रदीप साहू, मृतक छोटू महेश, चिकन पार्टी शराब के साथ खाना पीना कर रहे थे, रात करीब 08ः30 बजे मैं मेरी दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था उसी समय प्रदीप साहू आकर मेरी गर्लफ्रेड के सामने गाली देकर मुझसे सिगरेट मांगा मुझे बहुत गुस्सा आ गया तो उसे लात से मार कर गिरा दिया, वह और गंदी गाली देने लगा तो मेरी गर्लफ्रेड ने उसे झापड़ मार दिया बादी ने भी मारा फिर हम तीनो मिलकर उसे हाथ मुक्का लात डण्डा से मार रहे थे तभी मृतक छोटू महेश इसे क्यो मार रहे हो करके गली गलौच किया तो उसे भी मारने लगे वह भी हम लोगो को हाथ मुक्का और डण्डा से मार रहा था, फिर मैंने से छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका बहुत खुन निकलने लगा तब हम लोग उसे मरा हुआ समझ कर वहा से भाग गये दो-तीन दिनो तक कवर्धा बिलासपुर में घूमने के बाद पैसा खत्म होने पर वापस राजनांदगांव आ गए।

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया पहने हुये कपड़े और एक्टीवा को बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस घटना में शमील अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, सिन्धु सिन्हा, कमल साहू, देवेन्द्र, मनोज जैन, अशलम मिर्जा म0आर0 ज्योती साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Rate this item
(1 Vote)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey