Print this page

तीसरे चरण के मतदान के साथ छत्तीसगढ़ में सभी लोकसभा सीटो का चुनाव संपन्न , प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 04 जून को Featured

  • Ad Content 1

 रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में 05 मई को चुनाव प्रचार का शोर शाम 05 बजे बंद हो गया इसके साथ ही प्रदेश में सभी लोकसभा की 11 सीटो का मतदान 07 मई को संपन्न हो जाएगा . प्रचार थमने के बाद अब प्रत्यशी आम जनता के संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए आम जन को प्रेरित करेंगे . प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई आयोजनों के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया पिछले दो चरणों में कही ज्यादा तो कही पिछली लोकसभा के मुकाबले कम मतदान हुए . निर्वाचन आयोग द्वारा 07 मई को मतदान के लिए पुरी तैयारी कार ली गई है . शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन लगातार भरी गर्मियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहा वही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो इस हेतु सभी संभव कदम उठाये गए . चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में मतदान दल भी शाम तक रवाना हो जाएगा। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान का कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा तय किया गया है। इसमें बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को वोट डाले गए। तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार 07 मई को वोट डाला जाएगा।
  डोर टू डोर जनसंपर्क ..
  छत्तीसगढ़ की रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों में रविवार की शाम में चुनाव प्रचार थम गया । इसके साथ ही इन सभी सीटों पर प्रत्याशी मतदान से पहले तक केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।
   तीसरे चरण की सीटों में रायपुर और कोरबा को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। रायपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं। वहीं कोरबा में भाजपा की तरफ से पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला है।
 
 रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा व जांजगीर-चांपा के लिए सफल वोटिंग के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक है। अंतिम चरण में 15701 बूथ हैं। 7887 बूथों पर 15774 कैमरों से दिल्ली, रायपुर व जिला मुख्यालयों तक नजर रखी जाएगी। वेबसाइट से मॉनिटरिंग के लिए 16 एलईडी स्क्रीन वाला कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। रैपिड रिस्पांस टीमें संकेत मिलते ही डेस्टिनेशन पर पहुंच कर समस्या हल करेंगी। सात सीटों में 58 विधानसभा सीटों आती हैं। इनमें 1,39,01258 वोटर हैं। इनमें पुरुष 6933121, महिलाएं 6967544 तथा थर्ड जेंडर 620 हैं।
18-19 साल के 3,98,416 वोटर हैं। अब प्रदेश में 2.06,58,430 वोटर हो गए हैं। इनमें पुरुष 1,02,38947, महिलाएं 1.04,18751 तथा थर्ड जेंडर 732 हैं। इनमें पहली बार वोट डालने वाले 3 फीसदी 6,08,050 वोटर हैं। 20-29 साल के 47,88,334 यानी 23.18 फीसदी हैं। सेवा मतदाता 20,237 हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ