परम्परागत संस्कृति की थीम पर सजे मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में खिंचवाई फोटो
मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान किया। कलेक्टर और एसएसपी ने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 119 शासकीय प्राथमिक शाला करही में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और परम्परागत संस्कृति की थीम पर सजे मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाई। प्राथमिक शाला करही के आदर्श मतदान केन्द्र में खूबसूरत कुंदरा, बैलगाड़ी, तालाब सहित छत्तीसगढ़ी संस्कृति की खूबसूरत झलक प्रदर्शित की गई थी।
कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदान केन्द्र के बेहतर साज-सज्जा पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने वहां उपस्थित महिला एवं पुरूष मतदाताओं से बातचीत की। उनके साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन के अनुरूप सभी सुविधाएं प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ केन्द्र में प्रतीक्षा कक्ष भी बनाए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी।
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने खेढ़ा में किया मतदान
अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने ग्राम खेढ़ा के मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाई तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।