Print this page

लोकसभा निर्वाचन 2024 : तेज धूप व बारिश के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में नहीं आई कमी ,पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक रहा मतदान प्रतिशत

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुंगेली जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में तेज धूप व बारिश के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 66.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में मतदान 07 मई को सबेरे 07 बजे प्रारंभ हुई। सबेरे 09 बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। तो वहीं 11 बजे तक 29.27 प्रतिशत, दोपहर 01 बजे तक 46.07 प्रतिशत और दोपहर 03 बजे तक 57.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में दोपहर 03 बजे के बाद तेज आंधी-तूफान एवं बारिश होना शुरू हो गया। इसके बाद भी मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए। बारिश के दौरान लोग छाता लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे शाम 05 बजे तक 64.15 लोगों ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

*स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा*

            जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने लगातार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। स्वीप कार्यक्रम से लोग न केवल संविधान में प्रदत्त मतदान का अधिकार और महत्व को समझे, बल्कि उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित हुए। तेज धूप और बारिश में भी लोगों के कदम नहीं रुके और मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल, वाइस कॉल के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। जिससे प्रेरित होकर 08 हजार से अधिक पलायन किए मतदाता वापस अपने गृह ग्राम पहुंचे और उत्साहपूर्वक मतदान किया। लोकसभा निर्वाचन में युवा, महिलाएं, थर्ड जेंडर, दिव्यांगजन और वरिष्ठजन सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही दिव्यांग रथ के माध्यम से मतदान केन्द्र जाने में अक्षम दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाई गई। स्काउट-गाईड, एनएसएस के छात्र-छात्राओं, क्यू मैनेजर और मतदाता संगवारियों ने गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का सहयोग किया।

*मतदान केन्द्र जमकुही में सबसे अधिक 89 प्रतिशत मतदान*

         जिले में मैदानी क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो, सबसे अधिक मुंगेली विधानसभा के मतदान केंद्र जमकुही का रहा। जहां 89 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद दूसरे नंबर में विधानसभा बिल्हा के मतदान केंद्र चंद्रगढ़ी का रहा, जहां 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं विधानसभा लोरमी के सुदूर वनांचल के लोग भी मतदान करने में पीछे नहीं है। तीसरा नम्बर मतदान केंद्र दानवखार का रहा, जहां 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

*67.09 प्रतिशत लोगों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी*

           लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले से 67.09 प्रतिशत लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 67.06 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.49 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 की बात की जाए, तो मतदान प्रतिशत 66.72 रहा, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 66.04 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इस लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में गर्मी को ध्यान रखते हुए टेंट एवं पेयजल, पंखा सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में निष्पक्ष, सुगम एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हुआ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ