रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश में नक्सल समस्या विकास की दिशा में बाधक तो बनती ही है वही आम जनता को उनके मुलभुत अधिकारों से दूर करने का भी प्रयास होता है किन्तु प्रदेश में साय सरकार के अस्तित्व में आने के बाद लगातार नक्सलियो पर कार्यवाही से एक सुशासन की ओर बढ़ते कदम विकास की राह को आसान बनाते है और इसी प्रयास में साय सरकार को लगातार इस मामले पर सफलता मिल रही है .
बता दे कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजापुर जिले से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बीजापुर जिले से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों को मिल रही नित बड़ी कामयाबी से हम नक्सलमुक्त बस्तर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। प्रदेश से जब तक नक्सलवाद का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक हमारी सरकार चुप नहीं बैठेगी।
छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बीजापुर और उसूर थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के द्वारा की गई कार्रवाइयों में 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध बारूदी सुरंग लगाने, सड़क काटने और बंद के दौरान बैनर लगाने का आरोप है।