मुंगेली /शौर्यपथ / अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक युवाओं से अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत लघु व्यवसाय के लिए ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना के तहत प्रति इकाई अधिकतम 50 हजार रूपए (बिना बन्धन के) ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 01 लाख 50 हजार से कम होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को किसी बैंक या शासकीय संस्था का ऋणी या बकायादार नहीं होना चाहिए।
जिला अंत्यासायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने समस्त जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, निवास, राशनकार्ड, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज के फोटो आदि के साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति और संबंधित जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।