Print this page

परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने में मितानिनों की भूमिका महत्वपूर्ण: अपर कलेक्टर

  • Ad Content 1

परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मितानिनों का हुआ सम्मान
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय लक्ष्य दम्पत्ति सम्मेलन आयोजित

मुंगेली / शौर्यपथ / जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में ‘‘जिला स्तरीय लक्ष्य दम्पत्ति सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मितानिनों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। आप सभी जिले में बेहतर कार्य करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करें। लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।
    सम्मेलन में नवविवाहित लक्ष्य दंपत्ति को उपहार स्वरूप नयी पहल किट एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मितानिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ रवि देवांगन ने परिवार नियोजन संबंधित चर्चा की और लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय ने कहा कि पुरूष नसबंदी व प्रसव पश्चात महिला नसबंदी कराने पर 03 हजार रूपए एवं अंतराल में महिला नसबंदी कराने पर 02 हजार रूपए तथा की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा से लोगों में निश्चित रूप से जागरूकता आएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक ने बताया कि महिला नसबंदी की तरह पुरुष नसबंदी भी बिना किसी हिचकिचाहट के करा सकते हैं।
   जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने कार्यक्रम में बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में मंच का संचालन आर.एम.एन.सी.एच.ए सलाहकार डॉ सोनाली मेश्राम ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, लक्ष्य दंपत्ति, मितानिन व महिला आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
मितानिनों ने किया धन्यवाद ज्ञापित
        मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सीधे ऑनलाईन माध्यम से मितानिनो व मितानिन प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। जिससे जिले के मितानिनो व प्रशिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाता में जमा करने के लिए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ