Print this page

भाई ने की भाई की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छुरिया थाना क्षेत्र में सगे भाई ने ही शराब पीने के लत से परेशान होकर भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया l मृतक खेमू साहू पिता अशोक साहू निवासी छुरिया को दिनांक 14 जुलाई को अत्यधिक शराब पीने के बाद शरीर में कोई हलचल न होने पर छुरिया अस्पताल ले जाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना एवं हत्यात्मक होना बताया किया गया था l पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम में पाए तथ्यों के आधार परिजनों से पूछताछ किया गयाl पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र साहू ने बताया की मृतक शराब पीने का आदि था आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था सब्जी में नुक्स निकालता था कड़ाही में पानी डाल देता था l घटना दिनांक को भी घर में मुर्गा बना था तब बकरा खाऊंगा कहकर घर में विवाद आरोपी के साथ मृतक का विवाद हुआ था इस बात को लेकर जब घर में कोई नहीं था तब मृतक अपने कमरे में शराब के नशे में अकेला था इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से मृतक के सीने में एवं गले में वार किया एवं गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया l छुरिया पुलिस ने आरोपी महेन्द्र साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गैंदाटोला रोड छुरिया को धारा 103 (1) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, एस0एल0कंवर एवं आरक्षक देवीप्रसाद साहू, आरक्षक राजपुत का विशेष योगदान रहा ।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey