मृणेन्द्र चौबे
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया l घायल युवक को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है l शिकायत मिलने पर चिखली चौकी पुलिस द्वारा चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है l
चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर के रात्रि करीबन 09.00 बजे दिनेष गजभिये द्वारा मोतीपुर फुलवारी गली मे मोबाईल मे गेम खेल रहे लोकेश यादव को मोबाईल मे गेंम खेलने से मना किया जिस पर दोनो मे वाद विवाद गाली गलौच हुआ जिस पर आरोपी लोकेष यादव ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अपने पास रखे धारदार चाकू से दिनेष गजभिये बांये हाथ, पीठ में, छाती के नीचे चाकू से मार कर घायल कर दिया था l घायल युवक को जिला शासकिय मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव मे भर्ती किया गया जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है l घायल युवक के भाई कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296,115(2),351(2),भा0न्या0संहिता, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस द्वारा टीम बनाकर तथा सूचना पर रामनगर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी लोकेष यादव पिता बसंत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मोतीपुर फुलवारी पारा वार्ड नंबर 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया l कथन बाद आरोपी के निषानदेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।