Print this page

हाफ मैराथन के ज़रिये , जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह

धमतरी : हाफ मैराथन के ज़रिये , जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह धमतरी : हाफ मैराथन के ज़रिये , जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह
  • Ad Content 1

   धमतरी / शौर्यपथ / धमतरी ज़िले  में जल जगार  महा उत्सव के दौरान रविवार दूसरे दिन अल सुबह हाफ मैराथन में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुँच गये और जल जागरूकता के लिए आयोजित इस विराट आयोजन का हिस्सा बने । रविशंकर जलाशय गंगरेल डैम के मुहाने से शुरू हुई इस हाफ मैराथन को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया । इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है।
    गौरतलब है कि गंगरेल हाफ मैराथन के तहत 21.1 किलोमीटर का मैराथन रन एन्डुरन्स रन के तहत 10 किलोमीटर का मैराथन और इसके साथ ही पारिवारिक मनोरंजन के लिए वॉकेथॉन के तहत 5 किलोमीटर का मैराथन में पुरुष और महिला दोनों श्रेणी में लोग हिस्सा लेते नज़र आये । ज्ञात हो यह पूरा आयोजन गंगरेल डैम के गेट से लेकर कुकरेल तक आयोजित किया गया और इससे पहले स्वस्थ तन मन के लिए ज़ुंबा करते विभिन्न धुनों पर लोग थिरकते भी नज़र आये।

   

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ