जगदलपुर/शौर्यपथ/ ৪0 बटालियन के•रि•पु• बल जगदलपुर, जिला बस्तर, छoग० से 20आदिवासी युवक-युवतियों को नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से आयोजित 16वें आदिवासी युवा विनियम कार्यक्रम 2024-2025 में भाग लेने हेतु हैदराबाद के लिये प्रस्थान कराया गया । यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया जायेगा जिसमें देश भर के विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों के युवक-युवतियां भाग लेगें। इस अवसर पर 80 बटालियन सी०आर०पी०एफ के जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, ने इन युवक - युवतियों से मुलाकात की और यात्रा के दौरान सतर्क रहने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने प्रेरणादायक बातें साझा करते हुए कहा, यह कार्यक्रम अपने जीवन में नए अवसरों का द्वार खोलेगा। आप यहां से जो अनुभव और ज्ञान प्राप्त करेंगे, उसे अपने समाज और क्षेत्र के विकास में योगदान के रूप में साझा करेंगें। नेहरू युवाकेन्द्र के सौजन्य से आयोजित 16 वां आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम आदिवासीयुवक- युवतियों को एक अनूठा मंच प्रदान करता है, जहां वे विभिन्न सांस्कृतिक,शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल का विकास करसकते है। इस पहल का उद्देश्य देशभर के आदिवासी समुदायों के बीच एकता,आपसी समझ और समावेशिता को बढ़ावा देना है। 80 बटा सी.आर. पी. एफ का यह प्रयास न केवल आदिवासी युवक-युवतियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम है, बल्कि यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर सुबीर राय, द्वितीय कमान अधिकारी, पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ० उत्पल गागोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मकसुद आलम,उप०कमा0, ओम कुमार गुप्ता, सहायक कमाण्डेंट, अधिनस्थ अधिकारी, जवानोंतथा श्रीमति अंजली देवी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा के्द्र जगदलपुर उपस्थित रहे।