राजनांदगांव/शौर्यपथ/ थाना बसंतपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रार्थी से मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, एक विधि के संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रप्रकाश सोनवानी ने 1 फरवरी को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोहारा शराब भठ्ठी के पास उसका विवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल कैवर (19 वर्ष), निवासी संजय नगर लखोली, को हिरासत में लिया। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।