Print this page

राजनांदगांव में भाजपा का मेगा-शो, उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विधायक अनुज शर्मा करेंगे प्रचार...

  • Ad Content 1

राजनांदगांव/शौर्यपथ/भारतीय जनता पार्टी, महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डों में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिये पार्टी कल 04 फरवरी, मंगलवार को शहर में मेगा-शो करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साव दोपहर 04 बजे वार्ड नं. 1 व 2 की सभा बजरंगपुर 2 नवागांव के गौठान में लेंगे इसके बाद श्री साव सिन्धु भवन लालबाग में शाम 05 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे फिर वे नंदई चौक आकर वार्ड नं. 37, 39,41,42,43,46 व 48 के वार्ड प्रत्याशियों के साथ नंदई में सभा को संबोधित करेंगे इसी तरह लोकप्रिय फिल्म कलाकार विधायक अनुज शर्मा शाम 06 बजे अपना प्रचार अभियान हल्दी वार्ड के बाजार चौक से प्रारंभ करेंगे, यहाँ वे वार्ड नं. 49,50 व 51 के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे, फिर वे कौरिन भांठा वार्ड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नं. 44 व 45 के नागरिकों व कार्यकर्ताओं को शाम 07 बजे संबोधित करेंगे तथा रात्रि 08 बजे शंकरपुर तालाब के किनारे वार्ड नं. 07,09 व 10 की सभा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुये है। उल्लेखनीय कि इसके पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। 

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey