Print this page

डोंगरगढ़ पुलिस ने 7 लाख की चोरी का किया खुलासा, चोरी के बाद आरोपी गए महाकुंभ

  • Ad Content 1

राजनांदगांव/शौर्यपथ / डोंगरगढ़ के गगन मोटर्स शो-रूम में हुई 7 लाख रुपये की चोरी का खुलासा डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया। पुलिस ने आरोपी रितेश उके, आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे, शाहिद खान सभी निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ और दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया। चोरी की रकम में से 4 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला में खर्च किए थे।

0 चोरी के बाद आरोपी प्रयागराज कुंभ मेला गए थे

पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला गए थे और फिर नागपुर में शराब, नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में चोरी की रकम खर्च कर दी थी।

0 11 दिन में 300 सीसीटीवी कैमरों का किया निरीक्षण

घटना के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहरभर में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

0 चोरी का मास्टरमाइंड शो-रूम कर्मचारी रितेश उके

जांच में पता चला कि शो-रूम कर्मचारी रितेश उके ने अपने दोस्तों आकाश लाउत्रे और शाहिद खान को शो-रूम में रखे पैसे के बारे में बताया और तीनों मिलकर चोरी की योजना बनाई। इसके बाद दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी इसमें शामिल किया और चोरी को अंजाम दिया।

0 पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5000 रुपये का इनाम दिया

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, रॉड और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey