मुंगेली/ शौर्यपथ /
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 06 फऱवरी को दावेदारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया . जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 08 (सेटगंगा ) से कुल 09 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है . चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात अब प्रचार अभियान की शुरुवात हो चुकी है प्रत्याशी क्षेत्र की जनता से संपर्क अभियान को अंजाम दे रहे है वही अपने समर्थको को भी तलाश रहे जो चुनावी जंग में उनके साथ कदम से कदम मिला क्र चल सके . ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अचना बंजारा ( इंजीनियर )निवासी सोनपुरी ( सेतगंगा ) एक जाना पहचाना नाम के रूप में चुनावी ताल ठोंक चुकी है . आरंभिक स्थिति में इन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है . क्षेत्र क्र. 08 में कुल 09 प्रत्याशी में दो महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही है वही पेशे से इंजीयर होने के करण क्षेत्र की जनता का प्यार और समर्थन मिलने से समर्थको में भी एक अलग जोश नजर आ रहा है .
अचना बंजारा ( इंजीनियर ) को क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 08 सेंतगंगा से जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है किन्तु राजनीती के कई रंग होते है लोकतंत्र के इस महापर्व में कुल 09 प्रत्याशियों में किसी एक को ही जीत मिलेगी ऐसे में आने वाले दिनों में क्षेत्र की जनता को अपने वादों और योजनाओं की सोंच को कितना आम जनता के मन में उतारेंगे और किसकी होगी जीत यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा अभी प्रचार का आगाज हुआ है और अंजाम तक पहुँचने में एक लम्बी चुनावी जंग में खरा उतरने वाले प्रत्याशी की जीत होगी .
मुंगेली/ शौर्यपथ / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 06 फऱवरी को दावेदारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया . जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 08 (सेटगंगा ) से कुल 09 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है . चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात अब प्रचार अभियान की शुरुवात हो चुकी है प्रत्याशी क्षेत्र की जनता से संपर्क अभियान को अंजाम दे रहे है वही अपने समर्थको को भी तलाश रहे जो चुनावी जंग में उनके साथ कदम से कदम मिला क्र चल सके . ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अचना बंजारा ( इंजीनियर )निवासी सोनपुरी ( सेतगंगा ) एक जाना पहचाना नाम के रूप में चुनावी ताल ठोंक चुकी है . आरंभिक स्थिति में इन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है . क्षेत्र क्र. 08 में कुल 09 प्रत्याशी में दो महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही है वही पेशे से इंजीयर होने के करण क्षेत्र की जनता का प्यार और समर्थन मिलने से समर्थको में भी एक अलग जोश नजर आ रहा है .
अचना बंजारा ( इंजीनियर ) को क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 08 सेंतगंगा से जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है किन्तु राजनीती के कई रंग होते है लोकतंत्र के इस महापर्व में कुल 09 प्रत्याशियों में किसी एक को ही जीत मिलेगी ऐसे में आने वाले दिनों में क्षेत्र की जनता को अपने वादों और योजनाओं की सोंच को कितना आम जनता के मन में उतारेंगे और किसकी होगी जीत यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा अभी प्रचार का आगाज हुआ है और अंजाम तक पहुँचने में एक लम्बी चुनावी जंग में खरा उतरने वाले प्रत्याशी की जीत होगी .