राजनांदगांव/शौर्यपथ/आज शहर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी की जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला, और महिलाओं एवं युवाओं का भारी समर्थन उमड़ा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली, जिसमें कांग्रेसजन हाथ जोड़कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस का झंडा लहराते हुए पार्टी घोषणापत्र, नकली मतपत्र और पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
प्रत्याशी निखिल द्विवेदी जीप से हाथ जोड़कर और पैदल चलकर लोगों से मिलते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील करते रहे। इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, महिलाएं और युवा जोश से भरे हुए थे। यात्रा में घोड़े, डीजे, धूमाल और छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी भी साथ में चल रहे थे। यात्रा का रूट कांग्रेस भवन से मानव मंदिर, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, शनि मंदिर रोड, कामठी लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, अग्रसेन भवन, काली माई मंदिर, गंज चौक होते हुए, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना, दुर्गा चौक, ब्राह्मण पारा, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक और कांग्रेस भवन तक पहुँचा। पूरे यात्रा में महिलाओं ने प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का तिलक करके, आरती उतारकर और माला पहनाकर सम्मानित किया, जबकि बुजुर्गों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन,कार्यवाहक शहर अध्यक्ष रमेश डाकलिया,हेमा देशमुख धनेश पाटीला दिनेश शर्मा(मतदान अभिकर्ता) जितेंद्र मुदलियार, पंकज बांधव सुदेश देशमुख शारदा तिवारी श्रीकिशन खंडेलवाल कुतुबुद्दीन सोलंकी बृजेश शर्मा शाहिद भाई डॉ आफताब आलम मेहुल मारू पदम कोठारी रईस अहमद शकील अमित चंद्रवंशी आसिफ अली सूर्यकांत जैन विवेक वासनिक नरेश शर्मा योगेन्द्र प्रताप सिंह रूबी गरचा झम्मन देवांगन नारायण कन्नौज पंकज बांधव बबलू कसार फिरोज अंसारी मामराज अग्रवाल मानव देशमुख शरद खंडेलवाल नीरज कन्नौजे डॉ गंभीर कोटड़िया इकरामुद्दीन सोलंकी चंद्रभान बाजपेई अभिमन्यु मिश्रा ,मोहम्मद इब्राहिम मुन्ना, चेतन भानुशाली राजिक सोलंकी अमित खंडेलवाल माया शर्मा जलालुद्दीन निर्वाण रज्जू जॉन वीरेंद्र चौहान शुभम शुक्ला विप्लव शर्मा कुबेर वैष्णव संदीप जायसवाल राहुल देवांगन शैलेश रामटेके विजय अग्निहोत्री प्रवीण मेश्राम विनय झा गणेश पावर शरद पटेल ऋषि शास्त्री जितेंद्र शर्मा प्रज्ञा गुप्ता भोला यादव तारेंद्र अहिरवार हेमू सोनी जयनारायण सिंह राजेश चौहान प्रतिमा बंजारे विशु आजमानी संदीप सोनी मुस्तफा जोया नासिर खान संजय साहू विवेक बहादुर सिंह दिगंत अवस्थी सूरज शर्मा कादिर बडगूजर रईस अहमद गोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस रैली में उपस्थित थे।