Print this page

गांव एवं नगरीय निकायों में पानी की ना हो समस्या, करें उचित व्यवस्था - कलेक्टर

विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश
मुंगेली /शौर्यपथ /कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और जिले में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में बढ़ते तापमान, गर्मी एवं भूमिगत जलस्तर नीचे गिरने की समस्या को संज्ञान में लेते नगरीय निकायों में सभी सीएमओ को वार्डाें का भ्रमण कर पानी की समस्या का जायजा लेने और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुन्दन राणा ने बताया कि जिले में जल की समस्या वाले 139 गांवों का चिन्हांकन कर पानी पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
आर.टी.ई. अंतर्गत प्रवेश के लिए पैसे मांगने पर करें शिकायत
     कलेक्टर देव ने शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए पात्र बच्चों को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रवेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आर.टी.ई. अंतर्गत प्रवेश के लिए पैसे मांगने पर शिकायत हेतु हेल्पलाईन नंबर 9406275513, 9406275534, 9406275514, 8641002203 जारी किया गया है। किसी अधिकारी द्वारा पैसे की मांग करने पर कॉल सेंटर के उक्त नम्बर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकते हैं। कलेक्टर ने आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन कार्ड बनाने के प्रगति के संबंध में जानकारी ली और सभी पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाने पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा गरिमामय आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोरमी कॉलेज से खाम्ही तक सड़क निर्माण तथा मुंगेली से फास्टरपुर नेशनल हाईवे निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में धीमी प्रगति पर नायब तहसीलदार को नोटिस जारी
      कलेक्टर ने नामांतरण, बटांकन, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और पथरिया में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी प्रगति पर संबंधित नायब तहसीलदार श्री चंद्रकांत चंद्रवंशी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पीएम जनजाति उत्कर्ष महाभियान, चिराग परियोजना, कलेक्टर के समक्ष एवं जनदर्शन के महत्वपूर्ण प्रकरण, किसान कार्ड पंजीयन, सरपंचों का प्रशिक्षण, धान उठाव की स्थिति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम श्री बी.आर.ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ