बालोद/शौर्यपथ /राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा जारी स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन के अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्यामलाल नवरत्न के मार्गदर्शन में 07 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर बालोद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा अपने व्याख्यान में सभी को अपने कार्य के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही स्वास्थ्य ही संपदा है एवं अपनी संपदा को बनाये रखना अति आवश्यक है। आज रोजमर्रा की जिंदगी में गलत खान-पान व फोन के दुष्प्रभाव में लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ना बताया तथा प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को 01 घंटे व्यायाम योग की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं उपस्थित पक्षकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय बालोद के न्यायाधीश योगेश पारीक, किरण कुमार जांगड़े, प्रथम जिला न्यायाधीश बालोद, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) पॉक्सो कोर्ट बालोद, ताजुद्दीन आसिफ, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.), श्रीमती श्वेता उपाध्याय गौर, द्वितीय जिला न्यायाधीश बालोद, संजय कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद, भारती कुलदीप, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद व जिला अधिवक्ता संघ बालोद के अध्यक्ष अजय साहू एवं सदस्यगण, महेश सूर्यवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद व समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के कर्मचारीगण तथा समस्त पैरालिगल वालिटियर्सं उपस्थित थे।