Print this page

जनजाति समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है, इसे सहेजने समाज के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है-मंत्री केदार कश्यप

  • Ad Content 1

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों एवं सरपंचों को किया सम्मानित
      मोहला /शौर्यपथ /प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री  केदार कश्यप आज जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत टोला गांव ब्राह्मण भेड़ी में आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंचों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने यहां आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। जनजाति समाज के अनेकों विभूतियों ने देश और समाज को एक दिशा देने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज आदिकाल से पर्यावरण के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, गैंद सिंह जैसे विभूतियों ने समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आगे कहा कि जनजाति समाज विपरीत परिस्थिति में भी लडऩे की अदम्य साहस रखता है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के गौरवमयी इतिहास, परंपरा, संस्कृति और विरासत को सहेजे रखने के लिए समाज के सभी नागरिकों की भागीदारी की जरूरत है। मंत्री श्री कश्यप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार जनजाति समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के पद पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पूरे समाज को गौरवान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थी आज अनेक क्षेत्रों में अपना परचम लहराकर समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनजाति समाज को संगठित और एकजुटता के साथ रहकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।
        इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं सरपंचों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कबड्डी खेल के विजेता खिलाड़ियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया।
        मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर ग्राम वासियों की मांग पर कबड्डी खेल के लिए उपयोग में आने वाले मेट, सामुदायिक भवन, धान खरीदी केंद्र खोलने सहित क्षेत्र के विकास को देखते हुए सभी आवश्यक कार्ययोजना को पूरा करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिक संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ