Print this page

जशपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: बेटे ने मां की हत्या कर शव के पास गाना गाया

  • Ad Content 1

जशपुरनगर/ कुनकुरी / शौर्यपथ /
   छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के बेहराटोली मोहल्ले में एक युवक ने अपनी 70 वर्षीय मां गुला बाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को धारदार हथियार से बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया और खून से सना हथियार लेकर शव के पास बैठकर गाना गाता रहा।

घटना का सिलसिला
  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह आरोपी जीत राम यादव के घर से अचानक चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य भयावह था—चारों ओर खून बिखरा पड़ा था और वृद्ध महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। पास ही आरोपी बेटा जीत राम हथियार लहराते हुए गाना गा रहा था।

पुलिस को करना पड़ा मशक्कत
  घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी हथियार के साथ आक्रामक व्यवहार कर रहा था। पुलिस टीम को उसे काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और हथियार भी जब्त कर लिया गया।

हत्या की वजह
 प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार कर रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से असामान्य हरकतें कर रहा था और पड़ोसियों से भी झगड़ा करता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी मानसिक विकार या नशे की हालत में वारदात को अंजाम दे सकता है। फिलहाल इस पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है।

पड़ोसियों में दहशत
  वारदात के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि जीत राम की मां ही उसकी देखभाल करती थीं और घर में कोई और नहीं था। घटना के बाद लोग स्तब्ध हैं कि एक बेटा अपनी मां के साथ इतना वीभत्स व्यवहार कैसे कर सकता है।

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी कुनकुरी ने बताया—
 “आरोपी जीत राम यादव को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मामला सामने आता है तो उसका मूल्यांकन कराया जाएगा।”

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ