Print this page

रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा

  • Ad Content 1

रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का बड़ा निर्णय, 100 पंपों से होगी शुरुआत

रायपुर/शौर्यपथ / सड़क हादसों में लगातार बढ़ती मौतों को देखते हुए रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी कदम उठाया है। अब रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
  एसोसिएशन ने इसे एक जागरूकता अभियान के रूप में शुरू करने का फैसला लिया है। प्रारंभिक चरण में रायपुर जिले के लगभग 100 पेट्रोल पंपों पर इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके बाद जिले के सभी 320 पंपों पर इसे विस्तार दिया जाएगा और आगे चलकर प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। इस संबंध में एसोसिएशन पहले ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंप चुका है।
"ताकि न जाए किसी की जान" – अखिल धगट
  एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सड़क हादसों में होने वाली अनावश्यक मौतों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शुरुआत के कुछ दिनों तक लोगों को समझाकर पेट्रोल दिया जाएगा और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अगली बार यदि वे बिना हेलमेट आएंगे तो पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
  धगट ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मकसद जुर्माना या दंड नहीं, बल्कि जन-जागरूकता है। उन्होंने कहा— "हमें यह सुनिश्चित करना है कि हेलमेट न पहनने के कारण कोई भी अपनी जान न गंवाए। जब तक लोगों में हेलमेट पहनने की आदत स्थायी रूप से नहीं बन जाती, यह अभियान जारी रहेगा।"

जनहितकारी कदम
  विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े कम करने में मदद करेगी बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी और अनुशासन भी बढ़ाएगी। यह अभियान सरकार की रोड सेफ्टी पॉलिसी को भी मजबूत आधार देगा।
 जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का यह कदम एक ऐतिहासिक और जनहितकारी निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ