दैनिक शौर्यपथ, महासमुन्द / संवाददाता : संतराम कुर्रे
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यशाला बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित अनेक वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।
कार्यशाला के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा की जनसेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने इसे संगठन की आत्मा बताते हुए कहा—
“सेवा ही संगठन की आत्मा है, सेवा पखवाड़ा हमारे संकल्प का पखवाड़ा है।”
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से शुरू होकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक किया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जनसेवा के विविध कार्यक्रमों में सक्रिय रहेंगे।
अभियान के प्रमुख स्तंभ
-
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
-
रक्तदान अभियान
-
स्वच्छता अभियान
-
वृक्षारोपण कार्यक्रम
-
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुँच
संगठनात्मक मजबूती पर जोर
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क अभियानों को गति देने पर विशेष चर्चा की गई। प्रदेश नेतृत्व ने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सेवा पखवाड़ा को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाया जाएगा। समाज के बीच जाकर सेवा कार्यों का विस्तार करना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है।