गरियाबंद / शौर्यपथ। जिले से मारपीट और जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी में डेलीवेज पर कार्यरत एक कर्मचारी को उसके घर के पास पुरानी रंजिश के चलते देर रात गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि वार्ड क्रमांक 08 डाक बंगला पारा निवासी गजेन्द्र बघेल ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आधी रात हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सोमवार 22 सितंबर की रात लगभग 12:15 बजे अपने साथी ऋतुराज देववंशी के साथ दुर्गा पंडाल की सजावट का काम खत्म कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, तभी गजेन्द्र बघेल वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
गालियाँ, धमकी और फिर हमला
पीड़ित का कहना है कि गजेन्द्र बघेल ने आते ही अश्लील गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने जमीन पर पड़ी टाइल्स उठाकर उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह लहूलुहान हो गया।
साथी बना प्रत्यक्षदर्शी
घटना के समय मौजूद ऋतुराज देववंशी ने पूरी वारदात अपनी आँखों से देखी और बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल ने राजकुमार यादव को पूरी बात बताई। पीड़ित ने शिकायत में लिखा कि आम जगह पर गाली-गलौच और हमला उसके लिए बेहद अपमानजनक रहा और जान से मारने की धमकी ने उसे भयभीत कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित ने मामले की लिखित रिपोर्ट गरियाबंद पुलिस को सौंपी और उचित कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।