मृणेन्द्र चौबे राजनांदगांव/शौर्यपथ/ केयरिंग फॉर कम्युनिटी अभियान के अंतर्गत भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय द्वारा "स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलेज, राजनांदगांव में किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 30 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सह-समर्थनकर्ता डॉ. लक्की नेताम एवं डॉ. सौम्या चेलक रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री उपस्थित रहे। सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रकाश खुंटे एवं नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल ममता नायक भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वक्ता डॉ. प्रकाश खुंटे (एमडी मेडिसिन) ने "बुनियादी जीवन समर्थन (Basic Life Support)" विषय पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि हृदयगति रुकने या सांस थमने की स्थिति में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और कृत्रिम सांस द्वारा व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने मैनिकिन पर सीपीआर का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें डॉ. सौम्या चेलक ने सहयोग किया।
डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर ने स्वास्थ्य पर दिनचर्या के प्रभावों की चर्चा करते हुए संतुलित आहार, गहरी नींद और योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग और पर्याप्त नींद से तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में योगनिद्रा सेंटर की शुरुआत पायलट आधार पर की गई है, जिसका संचालन नर्सिंग सिस्टर द्वारा किया जा रहा है।
यह आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा – "स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत की नींव है।"