राजनंदगांव। शौर्यपथ/गौरी नगर स्टेशन के पास एक महिला, दुलारी सोनवानी, ने कोतवाली थाना पहुंचकर सूचना दी कि उनका पति किशन सोनवानी आत्महत्या की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम और उनकी टीम तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हुई।
थाना टीम ने किशन सोनवानी को गौरी नगर के पास बन रहे अंडरब्रिज पर पाया, जहां युवक लगभग 10-12 फीट पानी में छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच थाना स्टाफ राम खिलावन ने साहसिक कदम उठाते हुए अंडरब्रिज में उतरकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद किशन सोनवानी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। कोतवाली पुलिस की तत्परता और स्टाफ की बहादुरी से एक जीवन बचाने में सफलता मिली, जिसे स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।