0 शिवनाथ वाटिका में होगा सम्मान समारोह
राजनांदगांव। शौर्यपथ/ संस्कारधानी आगामी 15 अक्टूबर को उत्सव के रंग में रंगने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का 73वां जन्मदिन इस बार विशेष रूप से “उत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर वे दो दिनों के नगर प्रवास पर रहेंगे और अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा जनसेवा कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पहले दिन मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव सहित प्रदेश व जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे। इसके बाद स्पीकर हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में रात्रि भोज का आयोजन होगा। रात में डॉ. सिंह स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर 51 वार्डों में स्वच्छता अभियान और 71 गांवों में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 16 अक्टूबर को डॉ. सिंह दिव्यांग बच्चों और स्वच्छता दीदियों के साथ अपना जन्मदिन साझा करेंगे। इस दौरान वे अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में निर्मित जिम का उद्घाटन और गौरव पथ स्थित प्रयास विद्यालय का शुभारंभ भी करेंगे।
जन्मदिन की शाम संस्कारधानी संगीत के सुरों से गूंजेगी, जब बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। युवा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। डॉ. रमन सिंह ने समर्थकों से अपील की है कि वे उपहार या बड़े पुष्पगुच्छ न लाएं, बल्कि सेवा कार्यों में भाग लेकर उत्सव को सार्थक बनाएं।