बलौदाबाजार। शौर्यपथ। बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भवानी नगर सिमगा निवासी 26 वर्षीय निशा कुंभकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर की शाम निशा ने गहरी साजिश के तहत अपने पति उमाशंकर कुंभकार को 200 रुपये देने के बहाने पुराने पुल के पास बुलाया। वहां निशा के प्रेमी ने उमाशंकर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल उमाशंकर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में निशा ने जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने शादी पूर्व प्रेम संबंध के चलते पति की हत्या की यह पूरी योजना रची थी। सिमगा पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया है और फरार प्रेमी की पहचान कर, टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का प्रयास (धारा 307 आईपीसी) आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह वारदात सिमगा-बेमेतरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और समाज को स्तब्ध कर गई है।यह घटना समाज में रिश्तों के बदलते समीकरणों और अंधविश्वासपूर्ण भावनाओं पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है। पुलिस की तत्परता से आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया जा सका है, वहीं फरार प्रेमी की तलाश पूरी मुस्तैदी से की जा रही है।