चरोटी गांव में वारदात के बाद आरोपी सालिक राम पैकरा गिरफ्तार, 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर बरगलाता था महिलाओं को
बलौदा बाजार। शौर्यपथ। चरोटी गांव में एक युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतिका के बीच पहले प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के अलग हो जाने से आरोपी ने आवेश में आकर चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही पैरावट में जला दिया गया।साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात की गहन जांच की।
तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपी की पहचान हुई और उसे फरार होने से पहले ही दबोच लिया गया।जांच में पता चला है कि सालिक राम पैकरा एक साइकोपैथ प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह महिलाओं की तरह वस्त्र धारण करता है और महिला संबंधी गतिविधियों में लिप्त रहता है। पुलिस ने यह भी पाया कि उसने इंस्टाग्राम पर 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनमें अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें और नामों का प्रयोग किया गया था।
हत्या का कारण यह था कि आरोपी मृतिका पर दोबारा मिलने और साथ रहने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के इंकार करने पर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और साइबर अपराध से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।