‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में रुद्राक्ष पौधा रोप कर पीएम मोदी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
प्रधानमंत्री समेत देश-राज्य के शीर्ष नेता रहे मौजूद, अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण।
रायपुर। शौर्यपथ।
छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये विधानसभा भवन का भव्य लोकार्पण कर प्रदेश की गौरव गाथा में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। उद्घाटन समारोह में मोदी जी ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति रही। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नये भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊँचाई देगा और यह प्रदेश के विकास पथ पर प्रेरणास्रोत बनेगा।