राजनांदगांव/शौर्यपथ/ मानव मंदिर चौक के पास बुधवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तेज़ी और समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। घटना रात 11:08 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
कॉम्बिंग गश्त में निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और घायल अनुप यादव उर्फ मुण्डु यादव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। आहत के पिता राजेश कुमार यादव ने बताया कि मोहम्मद महफूज शेख (28 वर्ष), निवासी शांति नगर, ने अनुप यादव पर गले, सीने, हाथ और पैर में चाकू से अनेक प्राणघातक वार किए। पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए मौके पर देहाती नालसी तैयार कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 730/25 धारा 109(1) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने पूरी रात इलाके में तलाशी अभियान चलाया और आरोपी महफूज शेख को उसके ठिकाने से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से बटनदार चाकू और स्कूटी क्रमांक CG 08 BD 2721 बरामद की गई। पुख्ता सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर 27 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से बदमाश प्रवृत्ति का है तथा उसके खिलाफ “हाफ मर्डर” जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। घायल अनुप यादव की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज पेंड्री से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्रआर जी. सिरील कुमार, शंभूनाथ द्विवेदी, संदीप चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव, राम नारायण चंदेल, अविरल भगत तथा कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।