रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा रजत महोत्सव के अवसर पर प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। यह पुस्तक राज्य की स्थापना से लेकर विद्युत मंडल एवं पावर कंपनियों की 25 वर्षों की उपलब्धियों, विकास यात्रा और ऊर्जा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों का दस्तावेज है।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, आधुनिक तकनीक, 32 हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता, कोयला खनन तथा पारेषण-वितरण विस्तार की सराहना करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।