0 चीखली क्षेत्र के बच्चों को जल्द मिलेगा नये हॉकी खेल मैदान की सौगात : रमन सिंह
राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगाँव के विधायक डॉ रमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे चीखली स्कूल के मैदान में 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का शुभारम्भ किया। उद्घाटन समाहरोह के अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय की उजस्तिथि ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम मे जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू, श्रुति जैन, ऋषि देव चौधरी, सुमीत भाटिया, बंटू जैन,प्रिंस भाटिया की उपस्तिथ ने भी मंच की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगाँव के विधायक डॉ रमन सिंह ने कहा, “आज मुझे बहुत संतुष्टि मिली है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप खेलो इंडिया अभियान ने एक क्रांति का रूप ले लिया है और यह क्रांति आज राजनांदगाँव के चीखली स्कूल मैदान मे दिखाई दें रही है। जीवन के सबसे कठिन सबक सीखने के लिए खेल अपने आप में एक महत्वपूर्ण तरीका है। रमन सिंह ने कहा की रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खेल में उत्कृष्टता और राष्ट्र की सेवा में अनुशासित, शिक्षित,समर्पित,कर्त्तव्य-केंद्रित एवं स्वस्थ युवाओं के निर्माण मे सर्वोत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षणरत बच्चे भविष्य मे जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। साथ डॉ रमन सिंह ने बहुत जल्द चीखली क्षेत्र के बच्चों को नवीन हॉकी खेल मैदान देने की घोसणा की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा, मै इस मैदान के कार्यक्रमों मे हमेशा उपस्थित होता रहता हु। यहाँ आने से मुझे प्रसन्ता की विशेष अनुभूति होती है। जल्द ही चिखली स्कूल का मैदान दूधिया रौशनी से जगमगायेगा । कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं गोल्ड मैडलिस्ट एन आई एस हॉकी कोच मृणाल चौबे ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज के बच्चों के विकास के लीये पांच उद्देश्य - खेल, शिक्षा, अनुशासन, स्वास्थ्य और नशे से दुरी पर कार्य करने की बात कही। मृणाल ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के उपल्बधियों से अतिथियों को अवगत कराया।
मृणाल ने कहा इस अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के मार्गदर्शन मे आयोजित किया जा रहा है। देश व प्रदेश के नामचीन उत्कृष्ट 12 टीमे इसमें भाग ले रही है। टीमों के रुकने खाने और खेलने की उत्तम व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है। क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पार्षद शिव वर्मा ने अपने उद्बोधन मे क्षेत्र के विभिन्न विषयो पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया, जिसपर माननीय विधायक ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। 0
श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा की नई पहल
रुद्राक्षम् इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन का शुभारंभ एवं लोगो अनावरण* श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्कूल संचालन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करकमलों से रुद्राक्षम् इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने स्कूल के लोगो का भी अनावरण किया। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विष्णु नंद ने बताया की शिक्षा के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल संचालन की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने इस पहल को भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा की रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि श्रमिक वर्ग के बच्चों को समान अवसर प्रदान कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कबीरधाम एवं बिहार ने अपने-अपने मैच जीते 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस का पहला मुकाबला कबीरधाम बनाम जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में कबीरधाम की टीम ने जिला हॉकी संघ राजनांदगांव को 3–1 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। कबीरधाम टीम की ओर से कोमल, अर्जुन वर्मा एवं अमन यादव ने एक एक गोल किए गए, जबकि जिला हॉकी संघ राजनांदगांव की ओर से एकमात्र गोल भावेश निषाद ने किया। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला आर.के. रॉय हॉकी अकादमी, बिहार एवं खेलो इंडिया सेंटर, राजनांदगांव के मध्य खेला गया। इस मैच में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव को 5–1 से पराजित किया। बिहार टीम की ओर से खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल के साथ प्रधान ने दो गोल, हेमराम,अनिकेत,बिलसुन भेंगरा ने एक- एक गोल किए, वहीं खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव की ओर से एकमात्र गोल आदर्श सिंह ने किया। कार्यक्रम के शानदार उद्घाटन समारोह मे चीखली माध्यमिक शाला के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं खिलाड़ियों के द्वारा मनमोहक मार्च पास्ट की प्रस्तुति गई। आज खेले जाने वाले मैच 3 बजे उत्तरप्रदेश प्रदेश विरुद्ध कवर्धा बजे जिला हॉकी संघ दुर्ग विरुद्ध स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर