Print this page

मुख्यमंत्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण किया

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राज्य के 115 नगरीय निकायों में बने अटल परिसरों का लोकार्पण किया। रायपुर के फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पर वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में वर्चुअल रूप से जुड़े कार्यक्रमों में परिसरों का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे। फुंडहर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के 186.98 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रकाशित 'अटल परिसरÓ आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ। पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने अटल वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से उन्होंने गांवों को बारहमासी सड़कों से जोडऩे का ऐतिहासिक कार्य किया। किसान क्रेडिट कार्ड, आदिवासी कल्याण मंत्रालय जैसे कई फैसलों ने देश के ग्रामीण और कमजोर वर्गों को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि जन्म–शताब्दी वर्ष में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं, जिससे अटलजी की स्मृतियाँ चिरस्थायी रहें।
विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि अटल वाजपेयी ने अपना वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का स्वरूप दिया। विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर का सर्वांगीण विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू, अनुज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ