Print this page

पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिली मजबूती, 24 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ

  • Ad Content 1

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ कर बच्चों से किया आत्मीय संवाद
मोहला / शौर्यपथ / जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कुल 24 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया गया। इनमें मोहला परियोजना अंतर्गत 15 तथा मानपुर परियोजना अंतर्गत 9 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिले के 3 आंगनबाड़ी केंद्रों का विधिवत उद्घाटन कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जबकि शेष 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई, खेलकूद एवं पोषण से संबंधित जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा निरंतर समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास की आधारशिला हैं। इन केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा एवं परामर्श जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए। नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के शुभारंभ से मोहला एवं मानपुर परियोजना क्षेत्रों के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में निवासरत बच्चों एवं महिलाओं को अपने ही ग्राम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे कुपोषण की रोकथाम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार एवं प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मांडवी, जनपद सदस्य मानपुर श्रीमती पुष्पा बाई, जनपद सदस्य मानपुर रेणु टांडिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव, जनपद पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि श्रीमति कंचन माला भूआर्य, हरी राम, जटा शंकर मिश्रा, मानू राम, संतोष कोटपारिया, नैयन सिंग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ