Print this page

नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी : तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही का जीवंत अनुभव

  • Ad Content 1

बालोद ।
जिला मुख्यालय बालोद के समीप ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का तीसरा दिन प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। रविवार, 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित विशेष सत्र में रोवर-रेंजरों को विधानसभा की वास्तविक कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाएगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और स्वयं अध्यक्षीय आसंदी पर विराजमान होकर विधानसभा की कार्यप्रणाली से प्रतिभागियों को रूबरू कराएंगे। जंबूरी में शामिल रोवर-रेंजर इस सत्र में प्रतिनिधि सदस्य की भूमिका में भाग लेंगे, जिससे उन्हें संसदीय प्रक्रिया को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा।

जंबूरी के तीसरे दिन का सांध्यकालीन कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित होगा, जिसमें वन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खण्डेलवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद श्री मोहन मंडावी, जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा नायक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री सौरभ लुनिया, श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर एवं श्रीमती कुसुम शर्मा शामिल रहेंगे।

तीसरे दिन भी रोवर-रेंजर विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं साहसिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। रात्रिकालीन बेला में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जो जंबूरी के उत्सवपूर्ण माहौल को और जीवंत बनाएंगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ