बालोद।
ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद द्वारा विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा, जिसके माध्यम से आम नागरिकों एवं जंबूरी में शामिल प्रतिभागियों को निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के तहत यह पहल की गई है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद श्री श्यामलाल नवरत्न के निर्देशन तथा भारती कुलदीप के मार्गदर्शन में यह स्टॉल लगाया गया है।
स्टॉल के माध्यम से नालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे—जागृति योजना 2025, डॉन योजना 2025, आशा योजना 2025, संवाद योजना 2025, आपदा पीड़ितों, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों, असंगठित श्रमिकों, बच्चों, मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों, आदिवासियों, नशा पीड़ितों, वरिष्ठ नागरिकों एवं एसिड अटैक पीड़ितों के लिए विधिक सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 एवं 2018, महिला हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, साइबर अपराध से बचाव तथा निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी बैनर और पाम्पलेट के माध्यम से प्रदान की जा रही है। स्टॉल पर पैरालीगल वॉलंटियर्स द्वारा उपस्थित लोगों को सरल भाषा में कानूनी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे विधिक जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।