Print this page

बस्तर के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

  • Ad Content 1

शांति, सुरक्षा और विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने पर केंद्रित साय सरकार

रायपुर।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बस्तर अंचल के समग्र, संतुलित और सतत विकास को लेकर आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे है । बैठक में बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापना, सुरक्षा सुदृढ़ीकरण तथा विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बस्तर में स्थायी शांति और सर्वांगीण विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बस्तर को देश की मुख्यधारा से जोड़ना, वहां के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, संचार, आवास और आजीविका जैसी मूलभूत सुविधाओं की त्वरित एवं प्रभावी उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार का संकल्प रहा है। ऐसे में यह बैठक बस्तर क्षेत्र के विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और जमीनी स्तर पर उनका वास्तविक प्रभाव दिखाई दे इस विषय पर साय सरकार और मजबूत कदम उठा सकती है ।
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव श्री विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है । समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी अनुसार यह महत्तवपूर्ण बैठक जारी है .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ