प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर मिला राष्ट्रीय सम्मान
रायपुर ।
छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित करते हुए कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान बेंगलुरु (कर्नाटक) में 18-19 जनवरी 2026 को आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। सम्मेलन में देशभर के राज्यों द्वारा फसल बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ पाया गया।
राज्य सरकार की इस उल्लेखनीय सफलता पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए इसे राज्य के किसानों के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की ओर से उद्यानिकी विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री नीरज शाहा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन और विभागीय टीम के सामूहिक प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी है।
यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल राज्य सरकार की कृषि नीतियों की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ किसानों की सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन और आय स्थिरता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।