धमतरी / शौर्यपथ / बच्चों को जैपनीज इंसेफ्लाइटिस से बचाने के लिए ज़िले में आज से 18 दिसंबर तक जेई टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा । इस टीकाकरण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मस्तिष्क ज्वर से सुरक्षित करना है । जेई टीकाकरण अभियान में एक वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जायेगा । जिसमें लगभग 2 लाख से ज़्यादा बच्चे लाभांवित होंगे ।
जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने कहा,जेई टीकाकरण कार्यक्रम एक अभियान के रूप में ज़िले में चलाया जाएगा जिसमें 1 से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । जिसकी शुरुआत आज से की गई है ।
जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण की शुरुआत प्रदेश में 4 वर्ष पूर्व सुकमा जिले से की गई थी । भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप 5 जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव और धमतरी में भी यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । बच्चे को मस्तिष्क ज्वर से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराना विभाग के साथ-साथ माता पिता की भी जिम्मेदारी है । ज़िले में कोई भी बच्चा ना छूटे इसके लिए जनप्रतिनिधियोंऔर आमजनों से भी अपील की गई है साथ ही उनका सहयोग भी लिया जाएगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके साहू ने जानकारी देते हुए बताया, यह एक तरह का वायरल इंसेफ्लाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) है यह फ्लैविवायरस नामक विषाणु से इंसानी शरीर को प्रभावित करता है ।क्यूलेक्स मच्छर की प्रजाति से यह इंसानों में फैलता है । संक्रमित मच्छर के काटने से बीमारी का फैलाव मलेरिया की भांति होता है । घरेलू पालतू जानवरों में यह विषाणु भी पाए जाते हैं ।
डॉ साहू ने बताया, धमतरी ज़िले के समस्त विकासखण्ड के लगभग 2 लाख 7,636 बच्चों का जेई टीकाकरण किया जाना है । विकासखण्ड गुजरा में 46,061 बच्चे, विकासखण्ड कुरूद में 56,964 विकासखण्ड मगरलोड में 30,315, विकासखण्ड नगरी में 48,713 और धमतरी शहर में 25,583 बच्चे इस अभियान के तहत कवर किए जाएंगे । जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत सहयोग करेंगे विशेष रूप से इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं आमजन को सहयोग करने के लिए भी कहा गया है