Print this page

राज्य स्तरीय विधिक लोक अदालत 12 दिसंबर को

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा 12 दिसंबर  को राज्य स्तरिय लोक अदालत आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कोविड-19 के चलते न्यायालय में नियमित सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिससे न्यायालयीन प्रकरण अत्यधिक संख्या में लंबित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य स्तरिय लोक अदालत प्रस्तावित की गई है। जिला न्यायालय दुर्ग के साथ- साथ व्यवहार न्यायालय भिलाई 3, पाटन में आयोजित की जाएगी। पक्षकार लोक अदालत में अपने प्रकरण रखवाये जाने के संबंध में अपने अधिवक्ता से मिल कर कार्यवाही कर सकते हैं। पक्षकार और अधिवक्ता जो सुनवाई करना चाहते है वे राजीनामा निश्चित प्रारूप में में दोनों पक्षकारों द्वारा हस्ताक्षरित राजीनामा आवेदन 9 दिसंबर तक संबंधित न्यायालय में जमा कर सकते हैं।  राज्य स्तरीय लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य दाण्डिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम मामले, विद्युत, पारिवारिक मामले सुनवाई हेतु रखे जाएंगे। लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों को देखते हुए खंडपीठ गठित की जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ