Print this page

भारत मे समानता और न्याय आधारित व्यवस्था डॉ अम्बेडर की देन -हरिशंकर वर्मा

मुंगेली / शौर्यपथ / पथरिया नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में जनप्रतिनिधियों , राजनीतिक संगठन प्रमुखों , सामाजिक कार्यकर्ताओं और महाविद्यालिनीय विद्यार्थियों ने भारत के संविधान निर्माता  डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया । लाकडाउन होने के कारण घरों में ही डॉ आंबेडकर की छाया चित्र में पुष्प अर्पितकर जयंती मनाई गई । ग्राम पंचायत जोता के सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने डॉ अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सोसल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि भारत मे समानता और न्याय आधारित व्यवस्था डॉ अम्बेडर की देन है उन्होंने देश के वंचित वर्गों को उनका मूल अधिकार दिलाने एक स्थायी व्यवस्था के लिए संविधान में प्रावधान किया इसी तरह युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री अमित बंजारे ने डॉ आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक विकास का मॉडल प्रस्तुत करने वाला महापुरुष बताया ।आज के आधुनिक भारत के निर्माण में अंबेडकर द्वारा स्थापित कानून के राज का बड़ा हाथ है देश के अनुसूचित वर्ग उनका ऋणी रहेगा यह बात पथरिया महाविद्यालय  विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने अपने पोस्ट में कही वहीं अपने घर के सामने डॉ अम्बेडर के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर वार्ड 13 के पार्षद माहेश्वरी राम बघेल ने भारतीय संविधान निर्माता को नमन किया । प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक साहू , नगर में विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , सभापति संपत जायसवाल , धर्मेंद्र श्रीवास , पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान , मनोज निषाद ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए अपने विचार शेयर किए ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ