Print this page

युवती ने की आत्महत्या ,सुसाइड नोट में लिखा किसी पर ना हो कार्यवाही

  • Ad Content 1

मुंगेली/शौर्यपथ / मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तालम के रहने वाली श्रीमती संजना कुरै पिता सनत कुरै उर्म 18 साल लगभग इनकी शादी एक साल पहले पंडरिया के आसपास गांव मे की गई थी मृतक अपने ससुराल मे लगभग 4 से पांच माह पुर्व रहकर अपने मायके मे आकर बैठ गयी थी गांव के कुछ लोग खेत के तरफ गये तो देखा खेत मे लगे टुयूब्येल के बने घर के अंदर फांसी मे झुलता हुआ देखा ।
यह दृश्य देखकर वह आदमी अपने गांव के कुछ लोगो को बताया की खेत के पास घर के मायर मे एक लडकी झुल रही है इसके बारे मे पता चलते ही गांव के लोग देखने के लिये भीड जुट गई । गांव के सनत कुरै ने देखकर पहचान किया की यह मेरी बेटी है इसकी जानकारी थाना फास्टरपुर सेतगंगा मे जाकर पुलिस को इसके बारे जानकारी दिया गया । पुलिस ने मौके मे जाकर मरग कायम समय 12 बजे दरयामी रात्रि घटना अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पंचनामाकर धारा 174 भा.द.वी तहत कार्यवाही किया गया ।उसके बाद रस्सी को काटकर आसपास खोजबीन किया गया तो टुटा हुआ मोबाइल वह एक लिखा हुआ पत्र मिला जिसमे उल्लेख किया गया था की मै अपनी जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हुं मेरे परिवार वालो का कोई दोष नही । किसी के उपर कार्यवाही न किया जाये । यह सुसाइड नोट मे अपने होशहवास से लिखकर आत्महत्या कर रही हुं । पुलिस ने अपराध पंजीबधकर विवेचना मे लिया गया है बाडी को पोस्टमार्टम के लिये परिजन को सौंपकर जिला चिकित्सालाय भेज दिया गया है

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ