मुंगेली/ शौर्यपथ /अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह के नेत्तृव में लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराने हेतु लगातार जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है इसी दौरान ग्राम कोडापुरी में अवैध महुआ शराब बिकी करने एवम रखने की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जाकर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम शराब बनाने में उपयोग होने वाली 1 क्विंटल महुआ के साथ आरोपी शेखर साहू पिता जोइधा साहू निवासी कोडापुरी के कब्जे से जप्तकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड में भेजा गया है!