मुंगेली/ शौर्यपथ / मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वाइरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंगेली युवा कांग्रेस द्वारा मंजीत रात्रे के नेतृत्व में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कोदवाबनी एवं भटगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच कर डॉक्टरों एवं स्टाफ़ की सुरक्षा के लिये पी.पी.ई किट वितरित किया गया। इस अवसर पर अजय साहू विधानसभा (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),राहुल यादव NSUI, मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल,राकेश मरकाम,के.डी ठाकुर,फलित बंजारा आदि उपस्थित थे।